छत्तीसगढ़। सट्टेबाजी के लिए कुख्यात ‘महादेव बेटिंग एप’ मामले में बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट से बड़ा खुलासा हुआ है. चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी नाम शामिल है. अब ED भूपेश बघेल को भी समन भेज सकती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेव बेटिंग एप के हवाला कूरियर असीम दास के कथित व्हाट्सएप का स्क्रीनशॉट मिला है. जिसमें देखा जा सकता है कि दुबई में बैठे शुभम सोनी ने कथित तौर असीम को वॉइस नोट भेजा है. इसमें बरामद किया गया 5.39 करोड़ रुपये भूपेश बघेल को देने के लिए बोला गया था
बता दें कि आरोपी असीम दास पुलिस की गिरफ्त में है. असीम ने दावा किया था कि उसे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को कैश ‘डिलीवर’ करने के लिए भेजा गया था. ED की एक अदालत में आरोपी ने कहा है कि वह अपने बयान पर कायम है. दास महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर के लिए भारत में एक कूरियर के रूप में काम करता था.