
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान आरसीबी को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने बेंगलुरु को तगड़ा झटका दिया है। जीटी से मिली 8 विकेट से करारी शिकस्त के बाद टीम को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है। आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज तो गंवा दिया है, साथ ही उन्हें नेट रन रेट में भी भारी नुकसान हुआ है। गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद रजत पाटीदार की टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है और उनका नेट रन रेट अब +1.149 का रह गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार से दो टीमों, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स, को फायदा हुआ है। इन दोनों टीमों ने भी अभी तक सीजन में 2-2 मैच ही जीते हैं, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह आरसीबी से आगे निकल गई है।
दिल्ली कैपिटल्स का नेट रनरेट +1.320 का है और टीम दूसरे पायदान पर है। वहीं श्रेयस अय्यर की टीम +1.485 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस आरसीबी पर इस जीत के साथ टॉप-4 में बनी हुई है। जीटी ने अभी तक तीन में से दो मैच जीते हैं और उनका नेट रन रेट +0.807 का है।