ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास

नई दिल्‍ली। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाने की पूरी कोशिश की। पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 212 रन बोर्ड पर लगाए, इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 43 के स्कोर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के हीरो स्टीव स्मिथ रहे जिन्होंने 112 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी लगाए।

स्टीव स्मिथ ने अपनी इस पारी के दम पर 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है। जी हां, स्मिथ अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर बतौर मेहमान बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने अपने ही देश के वॉरेन बार्डस्ले को पछाड़ा है।

66 रनों की इस पारी के दम पर स्टीव स्मिथ के नाम लॉर्ड्स के मैदान पर 6 मैचों की 10 पारियों में 591 हो गए हैं। इस दौरान उनका औसत 59.10 का है। वहीं वॉरेन बार्डस्ले ने 1909-1926 के बीच 5 मैचों की 7 पारियों में 115 की औसत के साथ 575 रन बनाए थे। बतौर मेहमान बल्लेबाज लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दूर-दूर तक नहीं हैं।

सचिन ने अपने करियर में लॉर्ड्स के मैदान पर एक भी शतक नहीं जड़ा। उन्होंने यहां खेली 5 मैचों की 9 पारियों में 21.66 की औसत के साथ 195 रन बनाए, इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 37 रनों का रहा। वहीं विराट कोहली का हाल तो सचिन से भी बुरा है। लॉर्ड्स में कोहली के बल्ले से 21.16 की औसत से 127 रन ही निकले।

Related Articles

Back to top button