असम : सीएम ने की गोगोई के लोकसभा में दिए बयान की निंदा

नई दिल्‍ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमाने लोकसभा में बयानबाजी करने के लिए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की निंदा की है। उन्होंने जोरहाट सांसद पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद पाकिस्तान की तरफ से बोल रहे हैं। असम सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि गोगोई की पत्नी और दोनों बच्चों के पास विदेशी नागरिकता है। वह किसी भी समय भारत छोड़ सकते हैं।

असम मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, “जोरहाट से हमारे सांसद ने संसद में जो भाषण कल दिया, उसने यह संदेह से परे साबित कर दिया कि वह पाकिस्तान की ओर से बोलते हैं। उनका गुप्त दौरा और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान से निकट संबंध बहुत कुछ बयां करते हैं। वह असम के लिए कलंक है और गर्वित भारतीयों के आत्मसम्मान के साथ विश्वासघात किया है।

गौरतलब है कि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा के दौरान गौरव गोगोई ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर पूछे गए सामान्य सवालों के जवाब भी नहीं दिए। इसके अलावा गोगोई ने इस हमे और ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर सरकार की कथित चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए इसकी जिम्मेदारी से दूर भागने का आरोप लगाया था।

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा चूक की नैतिक जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह को लेनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “हाल में जो युद्ध हुआ वह सूचना का युद्ध था। हम दुनिया को सच्चाई की सूचना देना चाहते थे। लेकिन कुछ ताकतें झूठ फैला रही थीं। इस चर्चा का मकसद है कि सच्चाई सदन में आनी चाहिए। राजनाथ सिंह जी ने बहुत सी सूचनाएं दी, लेकिन रक्षा मंत्री होने के नाते यह नहीं बताया कि पहलगाम में आतंकी कैसे आ गए? आतंकवादियों ने कैसे वहां पहुंचकर लोगों की हत्या की?’’

आपको बता दें मुख्यमंत्री सरमा बीते कुछ महीनों से गोगोई पर लगातार हमलावर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि गोगोई की पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध है।

Related Articles

Back to top button