उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के सामने उस समय असमंजस का माहौल बन गया जब उनके सामने एक व्यक्ति अजीबोगरीब रिक्वेस्ट लेकर पहुंचा। दरअसल, आवेदनकर्ता ने मजिस्ट्रेट से उसे एक अखबार के दफ्तर के बाहर खड़े होकर दो घंटे गालियां देने की परमिशन मांगी है।
मामला यह है कि रिक्वेस्ट करने का नाम प्रतीक सिन्हा है। हाल ही में एक अखबार ने प्रतीक को लेकर एक न्यूज पब्लिश की। जिसमें प्रतीक को लैंड माफिया बताया गया। जैसा प्रतीक का कहना है कि न्यूज रिपोर्ट में उस पर कई आरोप लगाए गए। जिससे उनकी मानहानि हुई है। हद तो तब हो गई जब अखबार में खबर पड़ने के बाद स्थानीय प्रशासन उसके घर पहुंच गया। आरोप है कि बीते 9 फरवरी को उसकी जमीन पर बुलडोजर से निर्माणकार्य गिराया गया।
प्रतीक सिन्हा ने अपनी रिक्वेस्ट में कहा है कि उसे 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे अखबार के दफ्तार के बाहर दो घंटे माइक के साथ गालियां देने की परमिशन दी जाए। प्रतापगढ़ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को दिए रिक्वेस्ट में आगे कहा गया है कि वह यह सुनिश्चित करता है कि इन दो घंटे के दौरान वह लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को बिगाड़ने वाला कोई काम नहीं करेगा। वह अखबार के दफ्तार पर किसी प्रकार की चप्पल, पत्थर फेंकने का काम नहीं करेगा। वह ऐसा कोई काम नहीं करेगा की दफ्तर के बाहर अफरा तफरी का माहौल हो।
एसडीएम को दिए लेटर में कहा गया है कि दो घंटे वह अखबार के ब्यूरो चीफ और खबर लिखने वाले संबंधित रिपोर्टर को गालियां देना चाहता है, उनकी सच्चाई लोगों को बताना चाहता है। उसका आरोप था कि छापी गई खबर तथ्यहीन और एकतरफा थी। उसने दोनों को मानहानि का नोटिस भेजा है। आखबार की खबर से उसके सम्मान को ठेस पहुंची है और आर्थिक हानि हुई है। फिलहाल अभी तक एसडीएम से उसकी रिक्वेस्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की है।