
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की अंतिम जिम्मेदारी रेल मंत्री की है और वह इससे बच नहीं सकते। पूर्व रेल मंत्री बंसल ने कहा कि सरकार तीर्थयात्रियों की भीड़ का अनुमान लगाने और उसके अनुसार व्यवस्था करने में पूरी तरह विफल रही है।
बंसल ने कहा कि महाकुंभ के बारे में व्यापक प्रचार के कारण बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं, लेकिन रेलवे स्टेशनों पर उस हिसाब से व्यवस्था नहीं की गई। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान रेल मंत्री रहे बंसल ने कहा कि नई दिल्ली देश का सबसे प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशन है और उन्होंने आश्चर्य जताया कि महाकुंभ पर भीड़ के मद्देनजर पहले से पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि महाकुंभ और छठ पूजा जैसे आयोजनों के दौरान उचित योजना के साथ पहले से व्यवस्था करनी पड़ती है।
सरकार तीर्थयात्रियों की भीड़ का अनुमान लगाने में पूरी तरह विफल रही… अधिकारियों की ओर से व्यवस्थाओं की कमी के कारण यह त्रासदी हुई। बंसल ने कहा कि जिस तरह मंत्री रेलवे में होने वाली हर चीज का श्रेय लेते हैं, उसी तरह उन्हें कुप्रबंधन की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।