जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित मेंढर में भारतीय सेना आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सेना को जानकारी मिली थी कि मेंढर के एक गांव कसबलाडी की एक गुफा में हथियार हो सकते हैं।
इस आधार पर सेना ने अभियान की शुरुआत की। यहां से तीन पिस्टल, छह मैगजीन और चार हैंड ग्रेनेड समेत अन्य हथियार मिले हैं। सेना अभी भी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बता दें कि पुछ में डेरा की गली के टोपा पीर इलाके में बीती 21 दिसंबर को सेना के दो वाहनों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें चार जवान शहीद हो गए थे।
उस हमले के बाद से ही आस-पास के इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।