
नई दिल्ली. Apple ने कुछ महीनों पहले ही नया M4 चिपसेट वाला iPad Pro लॉन्च किया था और अब कंपनी एक और बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. Apple इस बार अपने iPad Pro के सेल्फी कैमरा में बड़ा बदलाव कर सकती है. आपको फ्रंट में 2 सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये कैमरा में अब तक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है.
पिछले साल Apple ने iPad Pro का सेल्फी कैमरा डिवाइस के साइड में शिफ्ट कर दिया था. इससे वीडियो कॉलिंग या FaceTime करते समय iPad को लैंडस्केप मोड में इस्तेमाल करना आसान हो सका है.
लेकिन कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि पोर्ट्रेट मोड में वीडियो कॉलिंग अब अजीब लगती है, क्योंकि कैमरा साइड में हो गया है. जिसकी वजह से Apple अब एक दूसरा फ्रंट कैमरा ऐड कर सकती है. इससे यूजर चाहे तो iPad को पोर्ट्रेट में भी आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे और लैंडस्केप में भी यूज किया जा सकेगा.
अब बात करते हैं अपकमिंग iPad Pro के प्रोसेसर की, रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया iPad Pro, Apple के लेटेस्ट M5 चिपसेट के साथ आ सकता है. ये पहला Apple डिवाइस होगा जिसमें M5 चिप देखने को मिल सकती है. 2026 में MacBook में M5 आने की उम्मीद है.
M4 iPad Pro को मई 2024 में लॉन्च किया गया था. Apple लगभग हर 18 महीने में iPad Pro का नया वर्जन लॉन्च करता है. इसी हिसाब से नया M5 iPad Pro सितंबर या अक्टूबर 2025 में आ सकता है.
Modern furniture and electrical automatic cooking facilities are available for the students and staff members.