
मुंबई। सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है। इन दिनों कांवड़ यात्रा जोर-शोर से चल रही है और एक-एक दिन में कई लोग कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी काफी आलोचना की जा रही है। इस वीडियो में कांवड़ यात्रा के दौरान एक डांसर महिला डांस कर रही है। इस दौरान उसके स्टेप्स कुछ ऐसे हैं, जिनको लेकर वीडियो की आलोचना हो रही है। अब इस वायरल वीडियो पर मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है।
कई बॉलीवुड और भजन गीत गाने वाली मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कांवड़ यात्रा के दौरान महिला डांसर के डांस के वायरल वीडियो पर नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने धार्मिक कार्यों में इस तरह की अश्लीलता पर भी सवाल उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराधा पौडवाल ने इस वायरल वीडियोज में से एक पर कमेंट करते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा, ‘ये बकवास बंद करो प्लीज।’ अनुराधा पौडवाल के अलावा भी इस वायरल वीडियो पर बहुत से यूजर्स ने सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में बहुत सारे कांवड़िया नजर आ रहे हैं और उनके आगे एक ट्रक चल रहा है। इसी ट्रक पर दो लड़कियां अश्लील और भद्दा डांस कर रही हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और इसके सामने आते ही लोग इस पर नाराजगी जता रहे हैं। हालांकि, ये वीडियो कहां का है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
A novice sleuth is hired by the police after he cons them into thinking he has psychic powers which help solve crimes. The other potential downside to delaying retirement is having less time to be free and fully independent. Use the cage's control points to deform the captive objects.