इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान

चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। इस प्रेस वार्ता में चुनाव की तारीखों के साथ-साथ चुनाव परिणामों की तारीखों की भी जानकारी दी जाएगी। इससे चुनावी प्रक्रिया की तैयारियां तेज हो जाएंगी और चुनावी बिगुल बजने का समय आ जाएगा। अगर आपको इससे संबंधित कोई और जानकारी चाहिए, तो बताएं!

दोनों राज्यों में राजनीतिक माहौल गर्माया

इस समय दोनों ही राज्यों में माहौल गर्माया हुआ है। चुनावी राज्यों के अलावा इसका असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी देखने को मिलेगा। बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है। एकनाथ शिंदे ने पुरानी शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। इस सरकार में अजित पवार की एनसीपी भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button