अंजलि विश्वकर्मा बनी कानपुर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त

कानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जिम्मेदार अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। करीब एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इसी क्रम में आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। बता दें, अंजलि विश्वकर्मा विदेश के लाखों रुपये के पैकेज छोड़कर आईपीएस बनी है। यहीं नहीं, वो यूपी पुलिस की तेजतर्रार महिला अधिकारियों की लिस्ट में शुमार है। साथ ही वो खूबसूरती के मामले में किसी भी हीरोइन से कम नहीं है।

दरअलस अंजलि विश्वकर्मा 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी है। अंजलि अभी तक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थी, लेकिन तबादले के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है।

अंजलि यूपी पुलिस की तेज तर्रार युवा महिला अफसर है। उन्होंने अपने इस छोटे कार्यकाल में कई केस सॉल्व किए हैं। महिला क्राइम के खिलाफ भी उन्होंने अभियान चलाया है। यही वजह है कि उन्हें एक के बाद एक नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

बता दें, उत्तराखंड की रहने वाली अंजलि विश्वकर्मा का जन्म 11 जनवरी 1993 में हुआ था। उन्होंने 12वीं में उत्तराखंड में टॉप किया था। पढ़ाई में अच्छी होने के चलते अंजलि विश्वकर्मा ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया हैं। उन्होंने करीब 6 देशों में काम किया है। अंजलि ने ऑयल कंपनी में काम किया है, जहां उन्हें 4 लाख रुपये महीना यानी 48 लाख रुपये का पैकेज था।

वहीं न्यूजीलैंड में नौकरी के दौरान उन्हें आईपीएस बनने की ठानी और लाखों का पैकेज छोड़ आईपीएस की तैयारी की। पहली बार में सफ़लता ना मिलने के बाद उन्होंने 2020 में परीक्षा क्रैक की और 2021 बैच की आईपीएस बन गई थी।

Used AC15 can't remember what the letters after 'AC15' are.

Related Articles

Back to top button