एनिमल फिल्म डायरेक्टर को बेचनी पड़ी थी जमीन

‘एनिमल’ में विलेन का रोल निभाने वाले अभिनेता सिद्धांत कार्निक ने फिल्म के डायरेक्टर के बारे में मीडिया को एक बड़ी बात बताई है। वो ‘एनिमल’ फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के संघर्षों के बारे में बात कर रहे थे। साथ ही उन्होंने फिल्म की संवेदनशीलता पर संदीप रेड्डी वांग को घेरने वाले कई फिल्मी आलोचकों को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को नहीं मालूम है कि संदीप रेड्डी वांगा किन परिस्थितियों से लड़कर यहां तक पहुंचे हैं। आर्ट को लेकर उनकी समझ पर कोई सवाल नहीं कर सकता है।

सिद्धांत कार्निक ने ये सारी बातें सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू के दौरान कही है। कार्निक ने ‘एनिमल’ पर लग रहे तमाम आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि ‘ये फिल्म अपने मुख्य पात्र के बुरे कर्मों को ग्लोरिफाई नहीं कर रही है।’ आगे उन्होंने बताया कि ‘लोगों को संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की पर्सनल लाइफ की जद्दोजहद और फैमली द्वारा किए गए त्याग के बारे में मालूम होना चाहिए। फैमली ने संदीप की फिल्में बनाने में मदद के लिए 36 एकड़ पुश्तैनी जमीन बेच दी थी। इस जमीन पर उनका पुश्तैनी आम का बगीचा हुआ करता था’।

Related Articles

Back to top button