केसरी 2 की स्क्रीनिंग पर अनन्या ने लूटी महफ़िल 

मुंबई। काजोल अपने जमाने की सबसे मशूहर एक्ट्रेस हैं, तो आज भी वह नई हीरोइनों से किसी मामले में कम नहीं हैं। अक्सर ही उनका अलग-अलग इवेंट्स में शानदार अंदाज देखने को मिलता, तो देसी लुक में काजोल को लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन, ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग पर जब सूट में उन्होंने एंट्री ली, तो उनके अंदाज में कुछ कमी सी पड़ गई और उन्हें देखकर गले लगाने दौड़ी अनन्या पांडे बाजी मार गईं।

दरअसल, जैसे ही अनन्या जाकर काजोल से मिली, तो दोनों की बातजीत के बीच ही पैपराजी जोर-जोर से उन्हें साथ में फोटोज क्लिक कराने के लिए कहने लगे। जिसके बाद दोनों साथ में आईं, लेकिन काजोल थोड़ी फ्रस्टेड दिखीं और उन्होंने पैप्स से शांत रहने की बात कही। जिसे देख लोगों ने उन्हें दूसरी जया बच्चन ही कह दिया। यही नहीं उनका स्टाइल भी अनन्या के सामने फीका लगा।

अनन्या की बात करें हैं, जो पुनीत बलाना का क्लासिक साड़ी सेट, ‘जौहरी बाजार 2.0’ पहनकर आईं। जहां साड़ी को प्लेन रखते हुए बॉर्डर को सुनहरे धागों और मिरर वर्क से सजाया है। वहीं, हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज को सेम कढ़ाई से हैवी लुक दिया। जिस पर लगे शीशे और फूलों वाला पैटर्न शानदार लगा और अनन्या साड़ी में अपनी चमक बिखेर गईं। जिसकी कीमत इंटरनेट पर 57,500 दी गई है।

अनन्या की साड़ी भले ही ज्यादा हैवी न हो, लेकिन उनका ब्लाउज लुक में जान डाल कर रहा है। जिसके साथ उन्होंने बस खूबसूरत से जया सागर लेबल के ईयररिंग्स पहने, जो लुक को और भी एन्हांस कर गए। इसके अलावा बालों को हाई बन में बांधकर उन्होंने एक फ्लिक्स निकाला और ग्लॉसी मेकअप किया। जिसमें अनन्या का स्टाइलिश रूप हर किसी को भा गया।

काजोल ने इस इवेंट के लिए देसी लुक को चुना और सुरीली जी के लेबल से टाई एंड डाई कुर्ते के साथ ड्रैप्ड दुपट्टा पहना। उनके वाइट कुर्ते की नेकलाइन और दुपट्टे के बॉर्डर को ब्लैक एंड वाइट चेक पैटर्न से हाइलाइट किया, तो स्लीव्स को फुल रखा।

जिसका ड्रैप्ड दुपट्टा प्लीट्ड में उनके लोअर पोर्शन से अटैच है, जिसे सादे तरीके से उन्होंने कंधे पर कैरी किया और साथ में मैचिंग पैंट्स पहने। इंटरनेट पर उनके कुर्ते की कीमत 58,500 रुपये और पैंट्स की 36,500 रुपये दी गई है।

अपने लुक को काजोल ने मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया। उन्होंने YSL की ब्लैक हील्स पहनी और ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया। वहीं, साइड पार्टीशन के साथ खुले बाल करके हसीना ने मेकअप को सटल रखा। जहां उनका लुक अनन्या के सामने जलवा न बिखेर सका।

जहां अनन्या के लुक की लोग तारीफ कर साड़ी में उन्हें खूबसूरत बता रहे हैं, तो काजोल का लुक कुछ खास पसंद नहीं आया। साथ ही पैप्स के साथ उनका बर्ताव देख लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। कोई फ्यूचर जया जी कह गया, तो किसी ने दूसरी जया बच्चन कहा। यही नहीं कुछ को उन्हें देख सलमान खान की याद आ गई और कोई ओवर एक्टिंग करने की बात रह रहा है।

Related Articles

Back to top button