अमेरिकी एक्सपर्ट की पाक को आतंकवादी देश घोषित करने की सलाह

वॉशिंगटन। अमेरिकी एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के सीनियर फेलो माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर की तुलना अल कायदा के सरगना रहे आतंकी ओसामा बिन लादेन से की है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रुबिन ने सख्त रुख अपनाते हुए इसमें पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने लगातार आतंक को पनाह दी है और दुनिया के लिए खतरा बना है। ऐसे में पाकिस्तान को अमेरिका एक आतंकी देश घोषित कर दे।

रुबिन ने कहा कि असीम मुनीर और लादेन में सिर्फ इतना फर्क है कि मुनीर महल में रहता है जबकि लादेन गुफा में रहता था। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा पहलगाम में 26 लोगों की जान लेने वाले भयावह हमले के बाद अमेरिका को पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए। पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर को भी वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए।

माइकल रुबिन ने कहा, यह कहना गलत है कि कश्मीर के पहलगाम में अचानक हमला हुआ। बिल क्लिंटन के भारत दौरे के समय जिस तरह आतंकी हमला हुआ था, उसी तरह इस बार हुआ। पाकिस्तान चाहता है कि वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस के भारत दौरे से ध्यान भटकाया जाए। उन्होंने इस हमले के अचानक होने की बात को सूअर को लिपिस्टिक लगाने जैसा कहा है। उन्होंने कहा कि ये पूरा साजिश के तहत हुआ। उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए सीधेतौर पर पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए क्योंकि मुनीर भी ओसामा बिन लादेन से की तरह है।

रुबिन ने अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर कदम उठाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम हमले पर अमेरिका को सिर्फ एक ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए, वो है पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करना और असीम मुनीर को आतंकवादी घोषित कर देना। ये अमेरिका की ओर से किया जाना चाहिए।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए किया गया ये सबसे बड़ा हमला है। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के संकेत मिल रहे हैं। भारत ने कई अहम फैसले भी इस हमले के बाद लिए हैं। इसमें सिंधु जल समझौता रद्द करना और अटारी चेकपोस्ट बंद करना भी शामिल है।

Distant metastases of nasopharyngeal carcinoma: a study of male patients. The cheapest accommodation in this neighborhood is: Magic Suite Salmiya. Now, while this may seem like a simple statement, there are actually layers to this lesson.

Related Articles

Back to top button