अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी के प्रोपेगेंडा को किया खारिज

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू किस कदर झूठा प्रोपेगेंडा फैलाता है। इसकी एक बानगी सामने आ गई है। पन्नू ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को लेकर एक बड़ा झूठ बोला था, जिसकी पोल-पट्टी खुद अमेरिका की अदालत ने ही खोल दी है। दरअसल, अजीत डोभाल 12 और 13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर थे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका विजिट पर गए थे। इस दौरान पन्नू ने दावा किया था कि उसने डोभाल को एक नोटिस भिजवा दिया है। हालांकि, अमेरिका की अदालत ने अब खुद उसके दावे की पोल खोल दी है।

अमेरिकी अदालत ने पन्नू के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। कोर्ट ने यह फैसला पन्नू के वकील के एक पत्र के जवाब में दिया है। पत्र में पन्नू के वकील ने यह भी बताया है कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने पन्नू के आदमी को गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। ये आदमी नोटिस को उस बिल्डिंग ब्लेयर हाउस के सामने जमीन पर रखने की कोशिश कर रहा था, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री रुके थे। बता दें कि ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस है। हालांकि, जब अमेरिकी सीक्रेट एजेंट ने नोटिस जमीन में रखने पर कड़ी आपत्ति जताई तो पन्नू का आदमी उस नोटिस को पास में बने स्टारबक्स में छोड़कर चला गया। एजेंट ने कहा था कि नोटिस जमीन में रखने पर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पन्नू के वकील ने दावा किया कि इस तरह उन्होंने अजीत डोभाल तक नोटिस पहुंचा दिया, लेकिन अमेरिकी अदालत ने इसे पर्याप्त नहीं माना।

अमेरिकी जज ने कहा कि नोटिस होटल मैनेजमेंट, स्टाफ या डोभाल की सुरक्षा में लगे किसी भी अधिकारी या एजेंट को नहीं दी गई। इससे पता चलता है कि NSA को समन नहीं मिला। बता दें कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी कहा था कि डोभाल तक समन पहुंचने के आरोप निराधार हैं। दरअसल, पिछले साल सितंबर में एक अमेरिकी अदालत ने पन्नू की शिकायत पर समन जारी किया था। पन्नू ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। अमेरिकी अधिकारियों ने इस साजिश के लिए विकास यादव नाम के एक कथित भारतीय एजेंट को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, भारत सरकार ने अपनी जांच के बाद इस आरोप को निराधार बताया था। भारत ने अमेरिका से कहा था कि वह विकास यादव पर एक्शन लेने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन ये आरोप निराधार हैं।

Frank berusia 16 tahun pada serial The Heroes of Olympus. Both card types are for individual use only and cannot be shared with others they can be purchased directly on the bus.

Related Articles

Back to top button