Almora News: स्कूल के पास बेचा तंबाकू तो होगी कार्रवाई

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला समन्वय समिति की कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम विनीत तोमर ने जिले के विद्यालयों में तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम चलाने, धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थाओं, सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त करने निर्देश दिए। कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू बेचने पर पूरी तरह नियंत्रण लगाने के लिए गंभीरता दिखानी होगी।

डीएम ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के दायरे में नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाना होगा। कहा कि यदि किसी दुकानदार ने इस दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जिला, विकासखंड स्तर पर गठित टीम को चालान, अर्थदंड बढ़ाने के निर्देश दिए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में आशा, एएनएम, सीएचओ, संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 20-20 गांवों को तंबाकू मुक्त बनाने की योजना है। बैठक में सीएमओ डॉ. आरसी पंत, डीपीओ पीतांबर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button