
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 48 घंटो के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 21 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसी क्रम में 16 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। हालांकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने के भी आसार जताये गए हैं।
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। साथ ही गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
इसी क्रम में अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। पूर्वी तट पर बने निम्नदाब क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़कर उत्तरी झारखंड के आसपास सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में संकेन्द्रित होने और इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में उत्तर प्रदेश की ओर आगे बढ़ने से आगामी 3-4 दिनों के दौरान मॉनसूनी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जिसकी वजह से अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश और 16-17 जुलाई को पूर्वांचल के दक्षिणी भाग में 1-2 स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से वर्षा की तीव्रता में वृद्धि के साथ अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। फिलहाल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 17 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि 19 जुलाई को भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं है।



