लोकसभा में वक्फ बिल पर अखिलेश दिखे आक्रामक मुद्रा में

लखनऊ। लोकसभा में वक्फ बोर्ड बिल पर चर्चा के दौरान बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश और गृह मंत्री अमित शाह के बीच हल्के-फुल्के माहौल में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। अखिलेश यादव ने बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में देरी पर कटाक्ष किया, इस पर अमित शाह ने मजाकिया लहजे में उन्हें 25 साल तक अध्यक्ष बने रहने का आशीर्वाद दे डाला। अखिलेश यादव ने भाजपा अध्यक्ष का चुनाव न होने पाने की बात ऐसे कही कि उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उनको हंसता देख सामने बैठे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अखिलेश यादव के पीछे बैठीं मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी इस हल्के-फुल्के पल में खुद को हंसने से रोक नहीं पाईं।

वक्फ बोर्ड बिल पर चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, वह अब तक अपना अध्यक्ष भी नहीं चुन पाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में मुकाबला चल रहा है कि खराब हिंदू कौन बड़ा है। जो पार्टी खुद को सबसे बड़ी कहती है, वह अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई। बीजेपी आखिर है क्या? इसके बाद वह हंसने लगे। उनको हंसता देख डिंपल यादव भी खिलखिलाकर हंसने लगीं।

अखिलेश के इस तंज के बाद विपक्षी सांसदों की शेम-शेम की आवाजें गूंजने लगीं। इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश के भाषण में हस्तक्षेप करते हुए मुस्कुराते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ने हंसते-हंसते कहा है, इसलिए मैं भी हंसते-हंसते ही जवाब दूंगा। जितनी पार्टियां सामने हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना आसान है, क्योंकि उन्हें एक ही परिवार के पांच लोगों से चुनना है। हमारे यहां करोड़ों सदस्यों में से चयन करना होता है, इसलिए समय लगता है।

अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपको कोई दिक्कत नहीं होगी, आप तो 25 साल तक अध्यक्ष बने रह सकते हैं। अमित शाह के इस जवाब पर लोकसभा में ठहाके गूंज उठे। खुद अखिलेश भी इस हल्के-फुल्के माहौल में मुस्कुरा उठे। उनके पास बैठे अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद मेज थपथपाकर अमित शाह की बात का स्वागत करते दिखे।

अमित शाह के इस मजाकिया जवाब पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से ठहाके लगे। यूपी में विधानसभा चुनाव 2027 से पहले ही लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव पर एक प्रकार से परिवारवादी पार्टी का अध्यक्ष होने का ठप्पा लगाते अमित शाह दिखे। इसके जरिए उन्होंने यूपी की सबसे बड़ी विरोधी पार्टी पर करारा हमला बोल दिया है।

Mikey is the youngest brother and is prone to goofing off rather than focusing on his training. The interface speed can be software selected per interface. Validity of the kohlman evaluation of living skills KELS with Israeli elderly individuals in the community.

Related Articles

Back to top button