
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर बीजेपी और योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने योगी सरकार के पौधरोपण अभियान को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर एक हजार एकड़ में 1.30 लाख पेड़ लग सकते हैं, तो फिर 200 करोड़ पेड़ लगाने के लिए जमीन कहां चिन्हित की गई है
अखिलेश यादव ने दावा किया कि राजभवन के पास जो क्रोसिया के पेड़ लगे हैं, वो समाजवादी सरकार के समय लगाए गए थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनकी पेड़ लगाने की योजना बस एक इवेंट होती है। जो पेड़ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगाए गए, उसी की नकल कर रहे हैं। कोई नई चीज नहीं की जा रही है। साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के लेटर बम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
लखनऊ स्थित सपा दफ्तार में प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने धावक राजा यादव ‘टार्जन’ का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के प्रतिष्ठित लोगों का यश भारती सम्मान छीन लिया है। हालांकि जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो फिर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सपा मुखिया ने वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
गुजरात के पुल हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया है। सपा मुखिया ने कहा कि यही गुजरात मॉडल है। जितनी जल्दी समझ लोगे, उतना अच्छा है। साथ ही उन्होंने गोरखपुर लिंक रोड और लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स पर भारी खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा, 7-7 हजार करोड़ की एक सड़क यहां बनती है, 4 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट पूर्वांचल से आगरा को जोड़ता है।
18 हजार करोड़ इसमें खर्च हो गए, लेकिन गांवों में पुल नहीं हैं। बच्चे स्कूल गए तो स्कूल बंद मिला। अब दुनिया में किसे विश्वगुरु बोलेंगे। क्या इसी देश को विश्व गुरु बोलेंगे, जहां बच्चे स्कूल पढ़ने गए और स्कूल में ताला लगा मिला। इससे बड़ा देश का दुर्भाग्य नहीं हो सकता है।
अखिलेश यादव ने सरकार में आंतरिक कलह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह पहला प्रदेश है, जहां एक ही दफ्तर में दो मुख्यमंत्री बैठे थे। सरकार में बंटवारे को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है। मंत्री और अफसरों के बीच चिट्ठियों का दौर चल रहा है। साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि एक विभाग में डायरेक्टर का ट्रांसफर होना था, लेकिन वह भाग गया। अब डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं, और ‘FCM’ यानी फ्यूचर चीफ मिनिस्टर बनने की दौड़ चल रही है। सूचना आयुक्तों में भी लड़ाई हो रही है। आरटीआई के तहत अधिकारी एक-दूसरे के खिलाफ चिट्ठी लिख रहे हैं।
अखिलेश यादव ने मुरादाबाद, मिल्कीपुर और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद का पूरा चुनाव लूट लिया गया था, मिल्कीपुर में अधिकारियों को वोट डलवाने का टारगेट मिला था और कुंदरकी में पुलिस ने प्राइवेट ड्रेस में वोट डाले।
I can see many an afternoon spent wrapped up in a blanket, curled into the plush cushions and sturdy arms of this sleeper chair. Some organisations and individual universities offer scholarships and bursaries for example if you are a local student, from an under-represented group, want to study certain subjects or have particular academic potential. You must report to us if You, for any cause whatsoever, do not have control of your account.