वक्‍फ बिल पर चर्चा के दौरान मुद्दे से भटके अखिलेश

लखनऊ। लोकसभा में वक्‍फ संशोधन विधेयक पर चर्चा करते समय सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव मुद्दे से भटकते नजर आए। कभी वो महाकुंभ तो कभी नोटबंदी पर बोलते रहे। जब बात ज्‍यादा हो गई तो स्‍पीकर ओपी बिरला को कहना पड़ा- ‘अखिलेश जी, वक्‍फ के मुद्दे पर भी आ जाओ।’ वक्‍फ संशोधन बिल की कमियां गिनाते गिनाते अखिलेश यादव ने महंगाई, गंगा सफाई और किसानों की समस्‍याओं का मुद्दा उठा दिया।

अखिलेश ने महाकुंभ 2025 में हुई मौतों और गायब हुए लोगों के बारे में भी सरकार से जवाब मांगा है। सदन में बिल पर बहस के दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह बिल सरकार की नाकामियों को दिखाता है। उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी कई जगहों से नोट निकल रहे हैं। किसानों और महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार विफल रही है।

अखिलेश ने यह भी पूछा कि क्या गंगा नदी साफ हो गई है और क्या स्मार्ट सिटी बन गई हैं? अखिलेश यादव ने कहा कि भारत देश सबको साथ लेकर चला है। उन्होंने ईद के दौरान लगी पाबंदियों का भी जिक्र किया और मंत्री से इसका कारण बताने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जब भी कोई नया बिल लाती है, तो वह अपनी नाकामी छिपाती है।

Related Articles

Back to top button