Trending

कार में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र में मंगलवार को देहरादून-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर खौफनाक हादसा हुआ। कार में जिंदा जलकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान उमेश गोयल (70), सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55) और गीता जिंदल (50) के रूप में हुई। सभी हरिद्वार के 96-बसंत विहार, ज्वालापुर के रहने वाले थे।

सहारनपुर शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सुबह 11.30 बजे एक ऑल्टो कार में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

उमेश गोयल अपने परिवार के साथ हरिद्वार से हरियाणा अपनी बहन के घर जा रहे थे। हादसा रामपुर मनिहारन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-344 के चुनेटी फाटक के पास बने पुल पर हुआ। ट्रक ने कार को ओरवटेक करते समय पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार हाईवे पर बने डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई।

हादसे के वक्त कार में दो महिला समेत चार लोग सवार थे। हादसे में उमेश गोयल, सुनीता गोयल, अमरीश जिंदल और गीता जिंदल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। ट्रक में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है।(आईएएनएस)

Related Articles

Back to top button