आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा को लेकर संशय में लोग

गाजियाबाद। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की टेंशन में बढ़ गई है। जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा में जाने के लिए जिले से बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आतंकी हमले के बाद यात्रा पर जाने को लेकर वह असमंजस में हैं। वहीं, हर बार अमरनाथ यात्रा के दौरान गुफा के पास लंगर लगाने वाली संस्था शाहदरा लंगर सेवा समिति से जुड़े कुलदीप सिंह बताते हैं कि हमारी तो तैयारी है।

वह कहते हैं, हर बार की तरह इस बार भी अमरनाथ जी में लंगर लगाया जाएगा। बाकी भोले बाबा देखेंगे। 25 जून को ट्रक रवाना होंगे। 30 जून तक लंगर का सेटअप तैयार कर दिया जाएगा। वह भी इस बात को मानते हैं कि उनके साथ हर साल चालीस लोग जाते थे, लेकिन इस बार उनमें संशय की स्थिति है। अमरनाथ यात्रा-2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए। रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपये रखी गई है। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक (39 दिन) चलेगी।

पिछले कुछ सालों में अमरनाथ यात्रा को लेकर को लोगों में क्रेज बढ़ा है। कुछ साल पहले तक यह संख्या 5 से 8 हजार के बीच होती थी। पिछले साल 15 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा था। इस बार और अधिक रजिस्ट्रेशन होने की संभावना है। हालांकि अभी तक 8 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। माना जा रहा है कि इस हादसे के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या कम हो सकती है। अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।

Previously when English schools were around, vernacular schools face falling enrolment from this competition. Some of the exterior actually looks like Brazil although apparently, it's mostly shot in South Africa. You may also be subject to information reporting and backup withholding tax requirements with respect to the proceeds from a sale of the notes.

Related Articles

Back to top button