देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। गुजरात में बाढ़ और बारिश से हाल बेहाल है। इसी बीच अब गुजरात में चक्रवात असना का खतरा मंडराने लगा है
मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि कच्छ तट और पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर गहरे दबाव के क्षेत्र के अगले छह घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद यह अगले 2 दिनों के दौरान भारतीय तट से दूर उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।