
नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना था। अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के मद्देनजर मैच के दिन कई भारतीय खिलाड़ियों इस मुकाबले का बहिष्कार करने का फैसला किया। भारतीय खिलाड़ियों के आगे आखिरकार मैनेजमेंट को झुकना पड़ा और मैच को रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने की मुख्य वजहों में से एक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी थे, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ जहर उगला था, जो इस लीग में पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा हैं।
शाहिद अफरीदी ने अब इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच रद्द होने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम के भी कई खिलाड़ी इस मैच के रद्द होने से निराश थे, उन्होंने यह फैसला सिर्फ टीम के एक खिलाड़ी की वजह से लिया।उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर भी मैच न खेल पाने से निराश हैं और उन्होंने मैच से हटने के लिए शिखर धवन को जिम्मेदार ठहराया, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी। अफरीदी ने धवन को ‘सड़ा अंडा’ कहा और उन पर बाकी भारतीय क्रिकेटरों को ‘खराब’ करने का आरोप लगाया।
शाहिद अफरीदी ने कहा, “खेल देशों को करीब लाते हैं। अगर हर चीज के बीच राजनीति आ जाएगी, तो आप आगे कैसे बढ़ेंगे? बिना संवाद के चीजें सुलझ नहीं सकतीं। इस तरह के आयोजनों का मकसद एक-दूसरे से मिलना भी है। लेकिन आप जानते हैं, हमेशा एक सड़ा हुआ अंडा होता है, जो सब कुछ बिगाड़ देता है।”
अफरीदी ने आग में घी डालने का काम करते हुए कहा कि धवन अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर भारतीय टीम WCL 2025 में क्रिकेट नहीं खेलना चाहती थी, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए था। अफरीदी ने कहा, “उन्होंने मैच से एक दिन पहले ट्रेनिंग की थी। मुझे लगता है कि उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से मैच से नाम वापस ले लिया। भारतीय टीम भी बहुत निराश है। वे यहां खेलने आए थे। मैं आपको बता रहा हूं, आपको देश के लिए एक अच्छा राजदूत बनना चाहिए, न कि शर्मिंदगी का।