
मुंबई। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 2019 में रिलीज सुपरहिट ‘केसरी’ का सीक्वल है, लेकिन पिछली फिल्म की कहानी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। बीते कुछ दिनों से, खासकर ट्रेलर रिलीज के बाद से ‘केसरी 2’ से उम्मीदें बढ़ गई हैं।
जमीनी स्तर पर भी दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह दिख रहा है। लिहाजा, फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी 24 घंटे के भीतर जबरदस्त तेजी आई है। केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग‘ को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है।
यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद अंग्रेजी हुकूमत को अदालत में घसीटने वाले वकील सी. शंकरन नायर की कहानी कहती है। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है। बीते 24 घंटों में फिल्म की एडवांस बुकिंग में 800% से अधिक की तेजी देखी गई है, जो ओपनिंग डे पर कमाई को लेकर नई उम्मीदें जगाती है।