
चेन्नई। तमिलनाडु में परिसीमन को लेकर जारी विवाद में अब फिल्म अभिनेता और तमिल वेत्री कषगम के प्रमुख विजय दलपति भी कूद गए हैं। विजय दलपति ने बयान जारी किया है। इस बयान में विजय ने लिखा है कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन होता है तो ये दक्षिणी राज्यों की राजनीतिक अहमियत कम करने की कोशिश होगी।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन इस मुद्दे पर खासे मुखर हैं और वे लगातार इस मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ हमलावर हैं। अब फिल्म अभिनेता से राजनेता बने विजय दलपति ने भी परिसीमन के मुद्दे पर सीएम का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा कि ‘अगर केंद्र सरकार मनमाने तरीके से संसदीय सीटों का परिसीमन करती है तो इसे दक्षिणी राज्यों की राजनीतिक अहमियत कम करने के तौर पर देखा जाएगा। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अहम मुद्दे पर हम सभी एक हैं और इससे ये भी पता चलेगा कि कौन तमिलनाडु के कल्याण के साथ है और कौन तमिलनाडु के खिलाफ।’