जयपुर। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भीषण गर्मी से होने वाली मौतों को लेकर शुक्रवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह आंकड़ों को छिपा रही है। डोटासरा ने एक वीडियो बयान में कहा, भीषण गर्मी और लू के प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही भाजपा सरकार अब उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मृतकों को मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के आंकड़े छिपाने का पाप कर रही है।
डोटासरा के अनुसार, ‘‘एसएमएस अस्पताल जयपुर से चौंकाने वाली सूचना है, जहां लू से मौत के बाद करीब 40 अज्ञात लोगों के शव वहां के शवगृह में हैं, हर दिन करीब 20-25 अज्ञात लोगों के शव लगातार शवगृह में आ रहे हैं।’’ डोटासरा ने कहा, लेकिन सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के अलग-अलग कारण बताकर तीन दिन के भीतर पोस्टमार्टम करके मामलों को निपटा रही है। जबकि अज्ञात शव की शिनाख्त, पुलिस की कार्रवाई, परिवार को ढूंढने और समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया में करीब सात दिन लग जाते हैं, जिसके पश्चात शव का निस्तारण किया जाता है।
कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘‘ये आंकड़े सिर्फ एसएमएस अस्पताल के हैं, पूरे प्रदेश के हालात भयावह एवं चिंताजनक है। सरकार सिर्फ पांच लोगों की लू से मौत बता रही है, जबकि सच्चाई ये है कि प्रदेश में भयंकर गर्मी और लू से मौतों का आंकड़ा बेहद डरावना है।’’ उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को तापघात (हीट स्ट्रोक) के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने का निर्देश बृहस्पतिवार को दिया। वहीं राज्य के चिकित्सा विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक लू से पांच लोगों की मौत हुई है।