हिमाचल के नौ साल के बच्चे ने कौन बनेगा करोड़पति में बंद की अमिताभ बच्चन की बोलती

नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) को बहुत पसंद किया जाता है. कई बार शो में ऐसे कंटेस्टेंट आ जाते हैं जिनसे मिलकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक कंटेस्टेंट केबीसी में पहुंच गया है. शो के ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक’ में हिमाचल के रहने वाले 9 साल के अरुणोदय शर्मा (Arunodai Sharma) हॉट सीट पर नजर आएंगे. शो से कुछ प्रोमो वीडियो शेयर किए गए हैं. अरुणोदय इतने बातूनी है कि उन्होंने अपनी बातों से अमिताभ की बोलती बंद कर दी है.

https://www.instagram.com/p/CWfiFASsYgf/

शो शुरू होने से पहले सुनाई कविता

वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुणोदय शर्मा (Arunodai Sharma) फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर बैठकर जाते हैं. वह अमिताभ (Amitabh Bachchan) से कहते हैं कि इससे पहले खेल शुरू हो, मैं आपको कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं. इसके बाद वह एक मोटिवेशनल कविता सुनाते हैं, जिसे सुनकर अमिताभ काफी खुश हो जाते हैं.

https://www.instagram.com/p/CWfdJ86F8Q4/

क्या बनना चाहते हैं अरुणोदय?

दूसरे वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अरुणोदय से पूछते हैं, ‘आप बड़े होकर क्या बनेंगे?’ इस पर अरुणोदय (Arunodai Sharma) कहते हैं, ‘मेरे सपने कब चेंज होते हैं मुझे खुद नहीं पता होता है. अदालत का प्रोग्राम देख लिया तो मुझे जज बनना है. बिजनेसमैन का प्रोग्राम देख लिया तो मुझे बिजनेसमैन बनना है’. ये सुनकर अमिताभ हंसने लगते हैं और कहते हैं, ‘लगता नहीं है कि आप 9 साल के हैं’. इस पर अरुणोदय कहते हैं, ‘आप अकेले आदमी नहीं हैं, जिसने मुझसे ये बात कही है. दिन निकल जाएगा, लेकिन मेरी बातें कभी खत्म नहीं होंगी’.

अमिताभ बच्चन को खूब हंसाया

इसके बाद अमिताभ (Amitabh Bachchan) बच्चन पूछते हैं, ‘आपको अरुणोदय बुलाए या..? इस पर अरुणोदय कहते हैं, ‘आप हमें कुछ भी बुलाइए. हम तो बस ये चाहते हैं कि आप हमें बुलाए तो कम से कम’. फिर अमिताभ Amitabh Bachchan) हंसते हुए बोलते हैं, ‘जल्दी से मैं आपको खेल के नियम बता देता  हूं’. इस बीच अरुणोदय कहते हैं, ‘सर जब आपके पास कुछ बोलने के लिए नहीं होता है तो आप खेल के नियम पर आज जाते हैं’. अरुणोदय (Arunodai Sharma) की बातों को सुनकर अमिताभ हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं और कहते हैं, ‘इनके सामने मुंह खोलना बहुत बड़ी गलती है’. ये सुनकर अरुणोदय (Arunodai Sharma) कहते हैं, ‘ऐसा न कीजिए सर, अगर आप मुंह नहीं खोलेंगे तो ये शो कैसे चलेगा।

Related Articles

Back to top button