लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग से अफरातफरी मची

लखनऊ। आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात आग लग गई। आग लगने से वॉर्डों और आईसीयू में धुआं भर गया। मरीज-तीमारदार दहशत में आ गए। वॉर्ड में फंसे 40 और ICU के 11 मरीजों को सकुशल निकाल लिया गया। अस्‍पताल में रात साढ़े नौ बजे का मंजर जिसने भी देखा सहम गया। मेडिसिन वॉर्ड से लपटें निकलने लगीं और देखते ही देखते दस मिनट में आईसीयू के साथ वॉर्डों में धुआं भर गया। जो जिस हाथ में था, अपनों की जान बचाकर बाहर की तरफ भागा।

मरीज को कोई पीठ पर लादकर ले गया तो कोई गोद में। लोकबंधु अस्‍पताल के कर्मचारियों ने भी मरीजों को बचाने में जान की बाजी लगा दी। नतीजन सभी मरीज सुरक्षित निकाल लिए गए। हालांकि, कई मरीजों की सांसें भी उखड़ने लगी थी, लेकिन किसी तरह ऑक्‍सीजन देकर बचा लिया गया।

लोकबंधु अस्पताल के दूसरी मंजिल पर स्थित मेडिसिन वॉर्ड में रात करीब साढ़े नौ बजे आग की लपटें देख चीख-पुकार मच गई। तीमारदार मरीजों को लेकर भागने लगे। दूसरे वॉर्डों में भी धुआं भरने लगा और वहां भी भगदड़ मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम के साथ CFO मंगेश कुमार भी पहुंचे और हालात को देखते हुए हाइड्रॉलिक प्लैटफॉर्म बुलाकर आग बुझानी शुरू की, लेकिन तब तक आग आसपास के कमरों फैल गई।

पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंचे और अस्पताल में भर्ती सभी 250 मरीजों को बाहर निकलवाकर ऐंबुलेंस से अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। लोकबंधु अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय त्रिपाठी ने बताया कि दूसरी मंजिल पर स्थित मेडिसिन वॉर्ड के एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग लगने की खबर मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों की हर संभव मदद करने व बेहतर उपचार मुहैया करवाने का निर्देश दिया है। मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि गंभीर मरीजों को केजीएमयू और सामान्य मरीजों को बलरामपुर और सिविल अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया है। सभी मरीज सकुशल हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button