गुजरात के वडोदरा में तालाब के अंदर बच्चों से भरी नाव पलट गई , जिससे कई बच्चों के डूबने की खबर सामने आ रही है। वडोदरा की हरनी स्थित वोट नाथ तालाब में वोटिंग करने गए स्कूल के बच्चों से भरी हुई नाव पलट जाने से यह बड़ा हादसा हुआ। हादसे में तीन बच्चे और दो शिक्षक की मौत की खबर है। दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अबतक तालाब में से 10 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। नाव में 20 से ज्यादा बच्चे और शिक्षक सवार थे। पुलिस और तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा 9 तक पहुंच सकता है। सभी बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के थे। नाव में 16 बच्चों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन 26 बच्चों को बिठाया गया।
बताया जा रहा है कि बच्चों को लाइफ जैकेट भी नहीं पहनाया गया था। कोटिया कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेका था।
खबर अपडेट की जा रही है…