
लखनऊ। यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। भाजपा और सपा के बीच जुबानी जंग का नया रूप देखने को मिला, जब योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सपा विधायक फहीम इरफान के बीच सवाल-जवाब के दौर में बीवी की कसम खाने तक की बात आ गई।
दरअसल मुरादाबाद जिले की बिलारी सीट से सपा विधायक फहीम इरफान ने विधानसभा में बात रखते हुए कहा, ‘जल जीवन मिशन को लेकर सदन में बैठे विधायक बहुत दुखी हैं। हालात ऐसे हैं कि कम प्रेशर की वजह से आधे घंटे में एक बाल्टी पानी मुश्किल से भरता है। जल जीवन मिशन आने के बाद हैंडपंप की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। जिन ठेकेदारों को काम दिया गया, उन्होंने पहले रोड तोड़े और फिर पानी के टैंक बनाए।
उन्होंने मुरादाबाद के साथ ही राज्य में अन्य जगहों- अयोध्, बरेली, सीतापुर, मथुरा का उदाहरण देते हुए कहा कि कई जगहों पर पानी की टंकियां गिर गईं। कुछ जगहों पर लोगों की मौत भी हुई। आखिर इसका मुआवजा कौन देगा? क्या सरकार देगी या फिर कंपनी। ट्रेंचिंग करने के बाद जो पाइपलाइन डाली गई, उसकी कंडीशन यह है कि जहां-जहां ये योजना शुरू हुई, वहां लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिन्हें आपने टेंडर दिए, उन्होंने बहुत मनमानी की।
भाजपा मंत्री बोले- मैं इरफान से कहना चाहता हूं कि अपनी बीवी की कसम खा कर कहें कि मेरे गांव में पानी नहीं पहुंचा। आप बीवी की कसम खाकर बता दें कि गांव में पानी नहीं आ रहा है। फहीम ने जवाब देते हुए कहा कि मंत्री बीवी की कसम की बात ना करें। एक जिले की जांच करा लें। ये तो बीवी की कसम खाने की बात ही कह रहे हैं। मैं विधानसभा से इस्तीफा देने को तैयार हूं।