गोरखपुर : एयरपोर्ट पर रिटायर्ड जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या

गोरखपुर।  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सिक्योरिटी कंपनी के लिए जॉब कर रहे हैं रिटायर्ड जवान ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एयरपोर्ट प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।

इन दिनों आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में गोरखपुर एयरपोर्ट पर 7 अगस्त गुरुवार की सुबह फौज से रिटायर्ड लांस नायक जितेंद्र कुमार सिंह ने एयरपोर्ट पर अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद, खुद की ही राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जैसे ही एयरपोर्ट प्रबंधन और सिक्योरिटी कंपनी के हेड को हुई तो हाहाकार मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना AIIMS थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 49 वर्षीय रिटायर्ड जवान मूलतः बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था। और एक सिक्योरिटी कंपनी के लिए सिक्योर्टी गार्ड का काम करता था।

घटना के बारे में एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिस गन से जवान ने खुद को शूट किया है। वह उसी की सर्विस राइफल (AK=103) थी। जवान ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी कुछ पता नहीं है? सभी पहलुओं पर जांच किए जा रही है। सिक्योरिटी गार्ड कंपनी द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button