
नोएडा। नोएडा से दिल्ली जाने वालों को राहत देने के लिए एक्सप्रेसवे के लिंक रोड चौड़ीकरण की जो योजना नोएडा अथॉरिटी ने बनाई थी, वह लटकती दिख रही है। अथॉरिटी की तरफ से इसको लेकर कराए गए सर्वे में यह सामने आया कि सड़क चौड़ीकरण से दलित प्रेरणा स्थल के गेट से वाहन गुजरेंगे, जिसके कारण वहां आने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
अथॉरिटी को मिली सर्वे रिपोर्ट के बाद सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के सामने सड़क चौड़ीकरण शुरू होने के काम में अभी वक्त लगेगा। इस कारण चिल्ला एलिवेटेड जब तक नहीं बनता तब तक वाहन चालकों को एक्सप्रेसवे लिंक रोड के जरिए दिल्ली जाने में जाम का सामना ही करना पड़ेगा।
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से महामाया फ्लाईओवर के नीचे से चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते पर रोजाना जाम लगता है। इसका मुख्य कारण दलित प्रेरणा स्थल के सामने सड़क की कम चौड़ाई और वहां बनी चारदीवारी है। नोएडा अथॉरिटी ने इस सड़क को चौड़ा करने के लिए दलित प्रेरणा स्थल की प्रबंधन समिति से दो महीने पहले अनुमति ले ली थी, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। सर्वे में पाया गया कि सड़क चौड़ी होने पर वाहन प्रेरणा स्थल के गेट से सटकर गुजरेंगे, जिससे कुछ गेट बंद हो सकते हैं। इससे वहां आने-जाने वालों को दिक्कत होगी।
दलित प्रेरणा स्थल का संचालन लखनऊ स्तर से होता है और नोएडा अथॉरिटी का इसमें कोई नियंत्रण नहीं है। अथॉरिटी अब सड़क चौड़ीकरण से पहले गेट से संबंधित मुद्दों पर प्रबंधन समिति से चर्चा करेगी। इसके अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। इस स्थिति में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू होने में अभी समय लग सकता है, जिससे वाहन चालकों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद टल गई है।