
नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अदालत के आदेश पर ओमैक्स ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। अधिवक्ता ने बिल्डर पर मॉल में दुकान बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। थाना बीटा-2 पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
ओमैक्स बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का यह केस तिलपता गांव के रहने वाले अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने दर्ज करवाया हैं। सुरेंद्र ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने करीब 9 साल पहले शहर के ओमैक्स कनॉट प्लेस मॉल में दो दुकानें बुक करवाईं थीं। उनके साथ धोखाधड़ी की गई।
बुकिंग के दौरान ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन रोहताश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल, कॉमर्शियल हेड प्रकाश जोशी, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विनीत गोयल, प्रोजेक्ट मार्केटिंग सेल्समैन विजय अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने उन्हें 15 वर्षों तक दुकानों का किराया देने का वादा किया था। लेकिन वादे के बावजूद उन्हें किराया नहीं मिला।
पीड़ित ने जब बिल्डर के दफ्तर में जाकर इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई।