
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। जुलाई के आखिरी दिन बड़े स्तर पर अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस और बड़े स्तर पर पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सीनियर आईएएस शशि प्रकाश गोयल को यूपी का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव राज्य संपत्ति एवं नागरिक उड्डयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। बता दें कि यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह रिटायर हो गए हैं।
तबादलों के क्रम में दो ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारियों को भी नई तैनाती मिल गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को बरेली भेज दिया गया है, जबकि इसी बैच के अरुण कुमार एस को गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही गुरुवार देर शाम 39 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। गौरव कुमार शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही हर्षिता गंगवार को पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी सेवाएं, सीमा यादव को सहायक सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और शिव ठाकुर को मंडलाधिकारी मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।
प्रभात कुमार द्वितीय को पुलिस उपाधीक्षक केंद्रीय वस्त्र भंडार कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही रुद्र कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय प्रताप यादव द्वितीय को सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर कमिश्नरेट, अनुज कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर, गवेन्द्र पाल गौतम को सहायक सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ और अरविंद कुमार द्वितीय को पुलिस उपाधीक्षक खीरी बनाया गया है। इसी तरह आभा सिंह को पुलिस उपाधीक्षक देवरिया, शिव प्रताप सिंह प्रथम को पुलिस उपाधीक्षक महराजगंज, आनंद कुमार चतुर्थ को सहायक सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, श्वेताभ भास्कर को पुलिस उपाधीक्षक अमेठी, अखिलेश राजन को पुलिस उपाधीक्षक बांदा, राकेश कुमार नायक को सहायक सेनानायक 1वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ और राम शब्द को पुलिस उपाधीक्षक फिंगरप्रिंट ब्यूरो यूपी लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह अमित कुमार को पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मेरठ, प्रदीप कुमार यादव को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, राम सिंह यादव द्वितीय को सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, अंबुज सिंह यादव को पुलिस उपाधीक्षक जालौन, उमेश कुमार पांडे को सहायक सेनानायक 3वीं वाहिनी एसएसएफ प्रयागराज, जयशंकर मिश्र को पुलिस उपाधीक्षक बलिया, जगमोहन सिंह को पुलिस उपाध्यक्ष पुलिस मुख्यालय लखनऊ, शिल्पा कुमारी को पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर, आशुतोष को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा, संगम कुमार को पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी, दिनेश कुमार पाठक को पुलिस उपाधीक्षक एटीसी सीतापुर, शैलेंद्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अयोध्या और पुरुषोत्तम शर्मा को सहायक सेनानायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।