लखनऊ में 31 जुलाई तक होती रहेगी भारी बारिश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। लखनऊ में शुक्रवार को शाम के समय में बहुत तेज बारिश हुई है। जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव भी देखने को मिला है। फिलहाल प्रदेश में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है।

इसी क्रम में 26 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार भी जताए गए हैं।

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को बांदा, चित्रकूट, आगरा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और प्रयागराज में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

इसी तरह बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी,, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। साथ ही कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग की मानें तो 25 जुलाई से प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने से मेघगर्जन और वज्रपात के साथ प्रदेश के दक्षिणी व संलग्र दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 27 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई को प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इस तरह प्रदेश में 31 जुलाई तक कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button