
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सावन के पवित्र महीने में मांस बिक्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू रक्षा दल नाम के एक हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने वसुंधरा सेक्टर-10 स्थित केएफसी (KFC) रेस्टोरेंट पर जबरन धावा बोलते हुए उसे बंद करा दिया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रेस्टोरेंट में मांस बेचा जा रहा है, जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। फिलहाल उनके प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पोस्ट कर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया के बाद मामला और गरमा गया है।
उधर KFC रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे लगाए और भगवा झंडे लहराते हुए रेस्टोरेंट के भीतर घुसकर विरोध दर्ज कराया है। वायरल वीडियो में एक युवक यह कहते हुए नजर आ रहा है कि यह हिंदुस्तान है, यहां जो हिंदू चाहेगा वही होगा। वहीं हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने मांग की है कि सावन के पूरे महीने तक केएफसी और अन्य मांसाहारी खाद्य विक्रेताओं को बंद रखा जाए। उनका कहना है कि रेस्टोरेंट की लोकेशन से कई कांवड़ यात्री गुजरते हैं और इस दौरान मांस की बिक्री उनकी आस्था के खिलाफ है।
इस विवाद ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदर्शन का वीडियो साझा करते हुए तंज कसते हुए सवाल किया है कि KFC को लाया कौन? उनके इस बयान को बीजेपी की नीतियों और व्यापारिक उदारीकरण पर एक कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।
गाजियाबाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए थाना इंदिरापुरम में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। KFC प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हिंदू रक्षा दल ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगे भी ऐसे प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक आस्था और कारोबारी गतिविधियों के टकराव को उजागर कर दिया है।
KFC (Kentucky Fried Chicken) एक अमेरिकी फास्ट फूड रेस्तरां चेन है, जो फ्राइड चिकन के लिए जानी जाती है। इसका मुख्यालय अमेरिका के केंटुकी राज्य के लुइसविले शहर में है। मैकडॉनल्ड्स के बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन है। KFC, यम! ब्रांड्स की सहायक कंपनी है, जो पिज्जा हट और टैको बेल की भी मालिक है। अप्रैल 2024 तक, KFC के दुनिया भर में 150 देशों में 30,000 से ज्यादा आउटलेट्स हैं।