
नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी का जब से आईपीएल डेब्यू हुआ है तब वह से जिस मैच में उतर रहे हैं उस मैच में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दे रहे हैं। हाल ही में वह इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। अब उनके सामने टेस्ट क्रिकेट की परीक्षा है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले यूथ टेस्ट में वह भले ही दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए हो, मगर वह इतिहास रचने में कामयाब रहे। वैभव ने पहली पारी में 14 रन बनाए तो दूसरी इनिंग में अर्धशतक जड़ा। अब आप सोच रहे होंगे अर्धशतक जड़कर कोई खिलाड़ी कैसे इतिहास रच सकता है। तो बता दें, वैभव ने इस बार कमाल अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से किया है।
जी हां, अभी तक हमने वैभव सूर्यवंशी को बल्ले से बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा है, मगर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में 2 विकेट भी लिए थे। इसी के साथ वह यूथ टेस्ट में 15 साल की उम्र से पहले अर्धशतक और 2 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (15 वर्ष, 167 दिन) थे। मिराज दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी थे। वहीं भारत की ओर से यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के बाद, सूर्यवंशी का यूथ टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा 50+ स्कोर था। अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट में सबसे लंबे फॉर्मेट में वह एक से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो के नाम था जिन्होंने 14 साल 234 दिन की उम्र में दो 50+ स्कोर बनाए थे।