तन वेड मनु के 10 साल बाद साथ आए कंगना और माधवन

मुंबई। कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी ने ‘तनु वेड्स मनु’ में साथ काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी जिसके बाद ये जोड़ी एक बार फिर साल 2015 में तनु वेड्स मनु की सीक्वल में नजर आई थी. 2015 के बाद से दोनों ने साथ काम नहीं किया था और अब 10 साल के लंबे इंतजार के बाद जोड़ी पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी पर्दे पर लौट रही है. दोनों जल्द ही पर्दे पर साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आने वाले हैं

कंगना रनौत और आर माधवन फिल्म ‘सर्किल’ में नजर आने वाले हैं. डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार दोनों की फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग कल हैदराबाद में जुबली हिल्स में स्थित क्लब इल्यूजन में एक सॉन्ग की शूटिंग के साथ फिल्म को रैप अप किया गया.

सर्किल एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है. इसकी शूटिंग लगभग एक साल तक चली. फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में फिल्म से जुड़े सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, सर्किल एक पहले कभी नहीं देखी गई साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. दर्शकों को ये जानने के लिए रिलीज का इंतजार करना होगा कि असल में ये व्यक्ति कौन है.

टाइडेंट आर्ट के निर्माता रविंद्रन ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि कंगना रनौत साउथ की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो कहते हैं कि वो कंफर्म करते हैं कि फिल्म का नाम सर्किल है जिसकी शूटिंग ऊटी, जयपुर, चेन्नई और हैदराबाद में हुई है.

Related Articles

Back to top button