
लखनऊ। कैसरबाग के खंदारी बाजार में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रोशनी खान नामक महिला ने अपनी छह साल की बेटी सायना की हत्या कर दी। रोशनी पति से विवाद के बाद अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी। उसने सोते समय अपनी बेटी का गला दबाकर उसे मार डाला। महिला ने हत्या करने के बाद चालाकी दिखाई। पुलिस को फोन कर बताया कि पति शाहरुख ने बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने रोशनी को अरेस्ट कर लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
रोशनी का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह किसी और के साथ लिव-इन में रह रही थी। पुलिस के अनुसार, रोशनी ने सोते समय अपनी बेटी के मुंह पर तकिया रखकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उसने पुलिस से कहा कि पति ने बेटी को मार डाला है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला ने ही हत्या की है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अपने पति को फंसाने के लिए रोशनी ने यह वारदात की। पुलिस मौके पर पहुंची तो रोशनी का पति शाहरुख तो मिला नहीं। पुलिस ने परिस्थितजन्य साक्ष्यों के आधार पर रोशनी खान को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्रा के मुताबिक, रोशनी कई सालों से पति से अलग अपने प्रेमी के साथ फ्लैट में खंदारी बाजार में रह रही थी। पति को फंसाने के लिए रोशनी खान ने खुद बेटी को मार डाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि महिला दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपनी सास और दोनों ननदों को भी जेल भेज चुकी है।