
मुम्बई। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ बीते दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। दिलजीत की इस ‘सरदार जी 3’ को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। इसकी वजह थी एक्टर का उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करना। ऐसे में अब दिलजीत अपनी अपकमिंग मूवी ‘पंजाब 95’ को लेकर खबरों में हैं। दिलजीत की ‘पंजाब 95’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के पोस्टर में उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल होगा।
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘पंजाब 95’ का पोस्टर शेयर किया है। देखते ही देखते उनका ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई पोस्टर में दिलजीत के लुक की बात कर रहा है। पोस्टर में उन्हें पहचान पाना नामुमकिन है। पोस्टर में दिलजीत के हाथ बंधे हुए और वो लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनके चेहरे पर कई सरे कट नजर आ रहे हैं।
पंजाब 95’ जसवंत सिंह खालरा के जीवन की सच्ची कहानी पर बनी है। मूवी में एक्टर जसवंत का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि खालरा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पंजाब में हजारों लोगों के गुमशुदा होने की सच्चाई सबके सामने रखी थी। जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने इसके संवेदनशील विषय के कारण 127 कट लगाने के लिए कहा था।
पंजाब 95’ मूवी को फिल्ममेकर हनी त्रेहान बना रहे हैं। ये फिल्म लंबे समय से यानी दिसंबर 2022 से सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई है। हनी त्रेहान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 127 सीन हटाए गए तो फिल्म की असली बात ही खत्म हो जाएगी। हनी ने ये भी कहा था कि 127 कट्स किए गए तो सिर्फ ट्रेलर ही बचेगा। लेकिन अगर सेंसर बोर्ड फिर भी न मानी तो वे पूरी तरह से अपना नाम इस फिल्म से हटा लेंगे। फिलहाल ‘पंजाब 95’ से दिलजीत के पोस्टर ने लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।