आर्ट और आर्टिस्ट की कद्र नहीं : अनुराग कश्यप

मुंबई अनुराग कश्यप फिल्मी दुनिया का जाने माने फिल्ममेकर हैं, उन्होंने कई सारी कमाल की फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. हालांकि, इसके साथ ही साथ उन्हें उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने कई बड़े सितारों पर निशाना साधा है. हाल ही में उन्होंने टी-सीरीज को लेकर भी टिप्पणी की है, जो कि भारत के सबसे बड़े म्यूजिक लेबल के तौर पर जाना जाता है. फिल्ममेकर ने ये बताया कि टी सीरीज टैलेंट की कद्र नहीं करता है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कमाल की फिल्में बनाकर अनुराग कश्यप ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. उनकी फिल्मों की कहानी बाकी फिल्मों से काफी अलग होती है और लोग उसे पसंद भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्मों के अलावा म्यूजिक के लिए भी अपने प्यार को दिखाया है. हालांकि, उन्होंने इस बीच टी सीरीज के बारे में भी बात की है. अनुराग कश्यप का मानना है कि टी सीरीज को म्यूजिक की समझ नहीं है और वो सिर्फ चलने वाले गानों को ही प्रमोट करते हैं.

अनुराग कश्यप ने टी सीरीज पर मजाकिया तंज कसते हुए कहा कि अगर भूषण कुमार इसे नहीं खरीद रहे हैं, तो समझो म्यूजिक अच्छा है. फिल्ममेकर ने बताया कि उनकी कई सारी फिल्मों का म्यूजिक आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें उस काम के लिए बहुत ही कम पैसे मिले थे. उनका कहना था कि ‘देव डी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों का म्यूजिक आज भी फैंस की बहुत पसंद आता है, लेकिन टी-सीरीज ने इसके बदले उन्हें काफी कम पैसे दिए गए थे. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ पावर स्टार्स को ही पैसे देते हैं.

म्यूजिक के बारे में बात करते हुए अनुराग ने कहा कि टी सीरीज केवल बड़े स्टार्स को ही प्रमोट करते हैं, उन्हें आर्ट और आर्टिस्ट की कद्र नहीं है. म्यूजिक की क्वालिटी के बारे में अनुराग ने कहा कि वो लोग क्वालिटी को नहीं बल्कि स्टार्स के हिसाब से पैसे देते हैं. बॉम्बे वेलवेट फिल्म के म्यूजिक के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें उसके लिए ज्यादा पैसे मिले थे, जिसका म्यूजिक लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया था.

Related Articles

Back to top button