
नई दिल्ली। आने वाले महीनों में देश का शेयर बाजार एक बड़े हलचल की तैयारी में है। तकरीबन 162 कंपनियां अपने IPO लाने को तैयार हैं। यानी शेयर मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं। इनका लक्ष्य है रिकॉर्ड 2.4 लाख करोड़ रुपये जुटाना। आईपीओ लाने वाली कंपनियों के बड़े नामों में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और टाटा कैपिटल जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
विशेषज्ञ बताते हैं कि भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और आम निवेशकों (रिटेल इन्वेस्टर्स) की बढ़ती दिलचस्पी इस उछाल की वजह है। साथ ही शेयर बाजार में स्थिरता आई है और मध्य पूर्व में तनाव कम हुआ है, जिससे कंपनियों को मौका सही लग रहा है। जून 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि 71 कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति बोर्ड (SEBI) से IPO लाने की मंजूरी मिल चुकी है। इनका लक्ष्य है 1.14 लाख करोड़ रुपये जुटाना। इनमें से LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अकेले 15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है।
डोर्फ केटल केमिकल्स और क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज हर एक 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। वहीं, जेएसडब्ल्यू सीमेंट और एसएमपीपी लिमिटेड भी मार्केट में उतरने को तैयार हैं। दोनों का 4,000-4000 करोड़ रुपये का लक्ष्य है। हीरो फिनकॉर्प आईपीओ के जरिए 3,668 करोड़ रुपये जुटाएगी। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी यानी एनएसडीएल और कंटीनम ग्रीन एनर्जी क्रमशः 3,400 करोड़ और 3,650 करोड़ रुपये जुटाएंगी। एंथम बायोसाइंसेज आज (14 जुलाई) से ही अपना 3,395 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के लिए खोल रही है।
SEBI के पास अब तक 90 ड्राफ्ट आवेदन (DRHP) पहुंच चुके हैं, जो मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इनका संयुक्त लक्ष्य है 1.17 लाख करोड़ रुपये जुटाना। यानी, IPO बाजार में अभी और जोरदार धमाल बाकी है।