यूपी में 13 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी का मौसम 10 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में कहीं बारिश, कहीं धूप का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में 10 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जताया गया है। इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और सोनभद्र में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर और शामली में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही मुजफ्फरनगर, बागपत, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और बिजनौर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी हुआ है।

वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून द्रोणी का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी की ओर खिसकने तथा पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण ओर खिसककर प्रदेश में नजीबाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर से होकर गुजरने के कारण बुधवार को कहीं कहीं छिटपुट बारिश हुई है। पश्चिम बंगाल एवं संलग्न झारखंड पर अवस्थित निम्नदाब क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होने के परिणामस्वरूप आगामी 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और प्रदेश के दक्षिणी भाग में मॉनसून की सक्रियता बनी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button