
नई दिल्ली 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ‘क्रिकेट के मक्का’ लॉर्ड्स में आज यानी 10 जुलाई से खेला जाना है इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल कई इतिहास रच सकते हैं. पिछले मैच में उन्होंने दोहरा शतक और शतक लगाया है कप्तान के तौर पर वह एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. वह रनों के मामले में डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रेडमैन का नाम आता है. ब्रेडमैन ने 1936 में एशेज मुकाबले में 810 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ 752 रन बनाए थे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गावस्कर आते हैं. सुनील गावस्कर ने 1978 में एक सीरीज में 732 रन बनाए थे. वहीं, कोहली ने भी बतौर कप्तान एक सीरीज में 655 रन बनाए हैं
गिल की बात करें तो अबतक 2 मैच में गिल 585 रन बना चुके हैं अभी 3 मैच बाकी हैं. यानी 6 पारियों में गिल जिस लय में हैं अगर उसी लय में रहे तो कोहली-गावस्कर और ब्रेडमैन जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे इस सीरीज में गिल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो लीड्स में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में गिल ने 147 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी वहीं दूसरी पारी में गिल के बल्ले से केवल 8 रन ही आए थे. लेकिन दूसरे मैच की पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में भी गिल के बल्ले से 161 रनों का तूफान देखने को मिला. यानी दो मैचों में गिल के बल्ले से अबतक 585 रन बन चुके हैं. अभी गिल के पास 3 मैच हैं यानी 6 पारियां
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन के नाम है. जिन्होंने 1930 में एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की 7 पारियों में 974 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया था. वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के हैमांड का नाम आता है जिन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 905 रन बनाए थे. इसके बाद एमए टेलर ने 1989 में एक सीरीज में 839 रन बनाए. वहीं, इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम आता है. पहला नाम सुनील गावस्कर का है, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 मैच की 8 पारियों में 774 रन बनाए थे. 1978-89 में फिर गावस्कर ने एक सीरीज में 732 रन बनाए. वहीं, 2023 में यशस्वी जायसवाल ने 5 मैच की 9 पारियों में 712 रन बनाए. वहीं, 2014-15 में विराट कोहली ने 4 मैच की सीरीज में 692 रन बनाए थे