अब अमौसी एयरपोर्ट से विमान 20 घंटे तक भरेंगे उड़ान

लखनऊ। लखनऊ‍ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर 16 जुलाई से विमानों की संचालन अवधि बढ़कर 20 घंटे हो जाएगी। मौजूदा वक्त में एयरपोर्ट पर रोज सुबह 11 से शाम 5 बजे तक काम हो रहा है। इस दौरान विमान संचालन पर रोक है, लेकिन 16 जुलाई से 15 अगस्त तक रोज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ही काम होगा। ऐसे में अब कई विमानों की रीशेड्यूलिंग पर भी मंथन चल रहा है।

एयरपोर्ट पर एक मार्च से रनवे विस्तार और रिकॉर्पेटिंग समेत कई काम हो रहे हैं। इस कारण एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम छह बजे तक विमान सेवाएं बंद रखने का फैसला किया था। बाद में यात्रियों की परेशानी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया तो विमान संचालन की अवधि दो घंटे बढ़ा दी गई थी। इस कारण काम की मियाद भी बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई।

अब 16 जुलाई से 15 अगस्त तक रोज सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक रनवे की सेंटर लाइन से 105 मीटर के भीतर रीकार्पेटिंग और एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (एजीएल) का काम होगा। रोजाना के काम की मियाद घटने से एयरपोर्ट पर विमान संचालन के लिए ज्यादा समय मिलेगा। इस कारण एयरलाइंस कंपनियों को रीशेड्यूलिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में 16 जुलाई के बाद कई विमानों के समय में बदलाव के साथ ही नए विमानों का संचालन शुरू हो सकता है।

Related Articles

Back to top button