एजबेस्टन में एशियाई टीम की ये पहली जीत

नई दिल्ली। एजबेस्टन में 336 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड का घमंड चकनाचूर कर दिया है। भारत ने इस मैदान पर 1967 में अपना पहला मैच खेला था, मगर इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया एजबेस्टन में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। अब गिल की अगुवाई ने यहां पड़े 58 साल से जीत के सूखे को खत्म कर दिया है। भारत ने एजबेस्टन में यह एतिहासिक जीत तो दर्ज की, मगर इसी के साथ एशियाई टीमों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह भारत की ही नहीं बल्कि एशियाई टीमों द्वारा एजबेस्टन में पहली जीत है।

जी हां, इसी के साथ एशियाई टीमों के नाम किसी विदेशी मैदान पर पहली जीत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। एशियाई टीमों को 18 मैचों के बाद एजबेस्टन में पहली जीत मिली है। भारत ने इस मैदान पर खेले 9 में से 7 मैच हारे हैं, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है और अब एक में उन्हें जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान ने एजबेस्टन में खेले 8 में से 5 मैच हारे हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं।

श्रीलंका को इस मैदान पर अभी तक सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला है और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।बात भारत की करें तो घर के बाहर टीम इंडिया की यह रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाने से पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में 2019 में 318 और श्रीलंका में 2017 में 304 रनों से जीत दर्ज की थी।

Related Articles

Back to top button