
मुंबई। बॉलीवुड रैपर बादशाह हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। बादशाह न सिर्फ गानों बल्कि, बीते दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। ऐसे में अब बादशाह पेरिस मेन्स फैशन वीक को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बादशाह ने पेरिस मेन्स फैशन वीक लग्जरी स्प्रिंग-समर 2026 रनवे पर हर किसी का ध्यान खींचा। 26 जून को लग्जरी स्प्रिंग-समर 2026 रनवे शो में पहली बार वॉक किया। ऐसे में बादशाह ने न सिर्फ अपने फैशन से, बल्कि अपनी लग्जरी एक्सेसरीज को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। रैपर की घड़ी और सनग्लासेस के दाम सुनकर आपके भी होश उड़ने वाले हैं।
बादशाह ने 26 जून को पेरिस फैशन वीक 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति से सभी का ध्यान खींच लिया। इस दौरान बादशाह का लुक बस देखने लायक था। उन्होंने एक ब्लैक बीडेड डबल-ब्रेस्टेड ब्लेजर और मैचिंग फ्लेयर्ड ट्राउजर्स कैरी की, जिसमें वो काफी हैंडसम दिख रहे थे। ऐसे में उनके लुक से कहीं ज्यादा अगर किसी ने सभी का ध्यान खींचा तो थी उनकी करोड़ों की घड़ी और लाखों की कीमत के चश्मे ने।
जी हां, बादशाह ने पेरिस फैशन वीक में बादशाह ने 50 लाख के डायमंड-जड़ित मेबैक के सनग्लासेस पहने। घड़ी की कीमत की बात करें तो रैपर ने अपनी कलाई पर ऑडेमर्स पिगुएट कैस्केड लेडीज रॉयल ओक लिमिटेड एडिशन घड़ी पहनी। इस घड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये है। बता दें कि ये घड़ी अपने खास डिजाइन के लिए दुनियाभर में मशहूर है, जिसके केवल दस पीस ही दुनिया भर में मौजूद हैं।
बादशाह का ये लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बना है। हर कोई उनकी घड़ी और सनग्लासेस के दाम सुनकर हैरान है। बता दें कि बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह है। उन्होंने करियर में हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और हरियाणवी में गाने गाए हैं। बादशाह ने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट गाने दिए हैं। वहीं, इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में उनकी और हनी सिंह की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया। लेकिन बाद में वो आपसी मतभेद के चलते अलग हो गए।