डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन के अन्य दलों को फर्जीवाड़े का भागीदार बताते हुए कहा कि इनकी राजनीति ही झूठ और भ्रम पर टिकी है। केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि करोड़ों बांग्लादेशी घुसपैठिए इन्हीं दलों की करतूतों के कारण देश में वोटर बन गए है और जब चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई तो इन दलों का चेहरा लाल हो गया है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि फर्जीवाड़ा का कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन के बाकी दलों के साथ कथित गठजोड़ है। इसके दम पर ही उनकी राजनीति होती रही है। उपमुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि करोड़ों बांग्लादेशी घुसपैठिया इनके धतकर्मों के कारण इस देश में वोटर बन बैठे। चुनाव आयोग ने जब उन पर झाड़ू चलाने का काम किया तो इन दलों का चेहरा लाल हो गया है।

डिप्टी सीएम ने मोदी सरकार को पारदर्शिता के लिए संकल्पित बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता इन विपक्षी दलों से देखी नहीं जाती। इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य पोस्ट में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा कि सपा ने 2024 के चुनाव में जनता को गुमराह कर सफलता हासिल की, लेकिन अब सच्चाई सामने आ चुकी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह झूठ और भ्रम से फुलाया गया ग़ुब्बारा था, जिसकी हवा अब निकल चुकी है। जनता अब समझ चुकी है कि सपा का मतलब है गुंडागर्दी, अपराध, पलायन और जातिवादी एजेंडा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी को अब सुशासन, विकास और सुरक्षा चाहिए। न सपा का PDA का ढकोसला, न परिवारवाद का खेल। उन्होंने जनता से भाजपा को दोबारा लाने और कमल की निरंतरता बनाए रखने की अपील की। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने 2027 में तीसरी बार बीजेपी सरकार का दावा किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने भविष्यवाणी करते हुए लिखा कि 2027 में सपा का पूर्ण सफाया तय है। तीसरी बार भाजपा सरकार।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास न तो सरकार चलाने की क्षमता है और न ही विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने की समझ। फिलहाल उपमुख्यमंत्री के इन बयानों के बाद यूपी की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।

Related Articles

Back to top button