
नई दिल्ली। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड में धमाल मचा रहे हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। मेजबानों के खिलाफ वह ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। अपनी रेड हॉट फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 31 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेल कोहराम मचाया। इस दौरान उन्होंने 20 गेंदों पर फिफ्टी लगाई जो अंडर-19 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाई गई दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। वैभव सूर्यवंशी अपनी इस पारी के दौरान इतिहास भी रचने में कामयाब रहे। उन्होंने 86 रनों की पारी में 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। वह अंडर-19 वनडे में अब भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में राज बावा का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 2022 में युगांडा के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे। उनके अलावा मंदीप सिंह ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी ही बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया था।
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे का आगाज 19 गेंदों पर 48 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर किया था। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया पहला मैच जीतने में कामयाब रही थी। दूसरे मुकाबले में भी वैभव ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए थे, मगर भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दो बार अच्छी शुरुआत के बाद वैभव बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे, ये कसर उन्होंने तीसरे वनडे में 86 रनों की पारी खेल पूरी कर दी।
बारिश से प्रभावित इस मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 40 ओवर में 269 रनों का टारगेट रखा था। वैभव की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने महज 8 ओवर में ही 111 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। भारत ने 34.3 ओवर में 4 विकेट रहते इस स्कोर को हासिल कर 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।